Gawan: रक्तदान शिविर को लेकर किया गया बैठक, आगामी 2 जून को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर


गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में 2 जून को गावां सीएचसी में होने वाली रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्यरूप से बीडीओ महेंद्र रविदास उपस्थित थे। बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिये प्रखंड, अंचल कर्मी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाज सेवियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और रक्त दान के लिये लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। 

जिससे 2 जून को होने वाली रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्त दान कर सकें। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन कुमार, मनरेगा बीपीओ भिखदेव पासवान, मुखिया चन्दन कुमार, कन्हाय राम, अमित कुमार, गंगा राणा, आरती देवी, रूपा श्री सिंह, निखिल मंडल, अजय कुमार, वनपाल पवन चौधरी, संतोष मरांडी, गुरुसहाय रविदास समेत कई कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।