Gawan : पिहरा की छात्रा एनएमएमएस परीक्षा में हुई सफल, मिलेंगे 12 हजार प्रति वर्ष, जानें पूरी जानकारी



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के पिहरा निवासी रंजीत कुमारी की 13 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है। इसे लेकर खुशी के परिजन समेत विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। 

बता दें लगभग जनवरी माह में खुशी ने छात्रवृत्ति के लिए आयोजित एनएमएमस की परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ और इसमें वह उत्तीर्ण हुई। खुशी मध्य विद्यालय पिहरा में कक्षा 8वीं की छात्रा है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया है। 

क्या है एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के तहत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा 2008 में केंद्रीय स्तर पर राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS छात्रवृत्ति) शुरू की गई थी। यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई थी। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य गरीब बच्चों को सालाना 12,000 रुपये की राशि प्रदान करके माध्यमिक शिक्षा यानी कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए प्रोत्साहित करना है।

क्या होनी चाहिए योग्यता

एनएमएमएस छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। प्रत्येक आवेदकों को कक्षा 8वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 9वीं में उपस्थित होने में सक्षम होना चाहिए। इसमें एससी/एसटी छात्रों के लिए 5% छूट का भी प्रावधान है। आवेदक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल का नियमित छात्र होना चाहिए। वहीं छात्र के परिवार की संयुक्त आय प्रति वर्ष 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या होनी चाहिए तैयारी

एनएमएमएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए दो प्रारूपों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके पहले प्रारूप में स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) होता हैं। इसमें विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान में ग्रेड 7 और 8 में पढ़ाए जाने वाले विषय शामिल हैं। वहीं दूसरे प्रारूप में मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) लिया जाता है। इसमें छात्रों की महत्वपूर्ण सोच और तर्क क्षमता का परीक्षण होता है। साथ ही क्लासिफिकेशन, न्यूमेरिकल सीरीज, एनालिसिस, पैटर्न परसेप्शन, हिंद फिगर आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

कब होगी अगली परीक्षा

2023 के लिए अनुमानित महत्वपूर्ण तिथियां 

▪️आवेदन फॉर्म आने की तिथि : सितंबर-अक्टूबर 2023

▪️आवेदन दोषपूर्ण सत्यापन की अंतिम तिथि : सितम्बर 2023

▪️संस्थान सत्यापन की अंतिम तिथि : अक्टूबर 2023

▪️आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2023

▪️एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पूर्व

▪️परीक्षा तिथि (कुछ राज्यों के लिए भिन्न हो सकती है) : नवंबर- दिसंबर 2023

▪️परिणाम की घोषणा की तिथि : जनवरी-अप्रैल 2022