धनबाद
धनबाद के वासेपुर के कुख्यात शफीक खान ने एक बार राज्य पर शासन किया था। उसकी हत्या के बाद बेटे फहीम और शमीम ने भी अपराध का वही रास्ता अपनाया। शमीम भी मारा गया। फहीम हत्या के एक मामले में जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। फहीम की बहन नसरीन की शादी वासेपुर में नसीर खान से हुई है। उसके चार बेटे हैं। राजकुमार, गोपी, गॉडविन और बंटी।
यहां फहीम के तीन बेटे भी हैं। वे इकबाल, रज्जन और साहबजादे हैं। हाल के वर्षों में काली कमाई में वर्चस्व को लेकर फहीम के परिवार और नसीर के परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया। फहीम और नासिर के बेटे एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हैं। मोहल्ले के शांतिप्रिय लोग परेशान हैं। वासेपुर की अजीब विडंबना यह है कि यहां लंबे समय से गैंगवॉर चल रहा है। कई लोगों की हत्या हुई है। लेकिन यह बंद नहीं हुआ।
गैंगस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल खान पर हुए जानलेवा हमले और उसके सहयोगी ढोलू मियां की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को पूरे वासेपुर में पुलिस बल तैनात रहा। ढोलू के घर पर सुबह से आधा दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे।
शव आने के बाद पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, बैंक मोड़ व भूली ओपी प्रभारी ने सुबह ही आरा मोड़ व घटना स्थल का निरीक्षण किया. लोगों से पूछताछ की। और गुमटियों की तलाशी ली गई। लेकिन पुलिस को वहां कुछ हाथ नहीं लगा। घटनास्थल के पास वाली गली की सभी दुकानें आज भी बंद रहीं और लोगों की आवाजाही कम रही.
फहीम खान के घर तैनात किया अतिरिक्त पुलिस बल
फहीम खान जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उनका आवास वासेपुर कमर मकदूमी रोड में है। घटना के बाद से चार का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घर के सभी पुरुष सदस्य दुर्गापुर में हैं। एक-दो महिला सदस्य भी हैं। घायल इकबाल का दुर्गापुर में इलाज चल रहा है। अमूमन इस गली में दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता था, लेकिन आज कोई नजर नहीं आया। कुछ युवकों ने बताया कि जो भी घर से बाहर आएगा उससे पुलिस पूछताछ करेगी और उसे हिरासत में लिया जा सकता है। इसलिए सभी घर में हैं।
खाली है प्रिंस खान का घर
घटना के बाद पुलिस ने प्रिंस खान के घर पर दबिश दी, लेकिन घर में कोई नहीं मिला। पूरा घर खाली है। प्रिंस के माता-पिता समेत घर के अन्य सदस्य फरार हैं। पुलिस ने उसके एक स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि दो-तीन दिन पहले घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे। वहीं सूत्रों ने बताया कि पूरा परिवार कोलकाता गया हुआ है और उन्हें घटना की पूरी जानकारी है.
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है पुलिस
मुठभेड़ के बाद बैंक मोड़ थाने के अलावा धनसार, भूली, जोगता, कतरास और केंदुआडीह पुलिस लगातार काम कर रही है. गुरुवार को वासेपुर की गलियों और घरों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. कई जगहों पर दोनों बाइकों पर सवार चार-चार लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी का चेहरा साफ नहीं है।
दो पुलिस अधिकारी गए हैं दुर्गापुर
गुरुवार को दो पुलिस अधिकारी फहीम खान के बेटे इकबाल खान का फर्द बयान दर्ज कराने गए हैं. ये बैंक मोड़ थाने में तैनात रमन कुमार और धनसार थाने में तैनात गौतम कुमार हैं। दोनों सुबह से दुर्गापुर में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन देर शाम तक पुलिस बयान नहीं ले पाई है। सूत्रों ने बताया कि शाम को ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने के बाद इकबाल बोलने की स्थिति में नहीं है।