देवरी, गिरिडीह
देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र के मनिकबाद गांव निवासी मसोमात हेमीया देवी अपने घर के समीप जानवर घूमाने के क्रम में फिसलकर गिर गई, जिससे उक्त 75 वर्षीय वृद्ध महिला का एक पैर टूट गया और वह घायल हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला का कोई पुत्र भी नहीं है जो उसका सही से इलाज करा सके और ठीक ठाक से देख भाल कर सके। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसकी बेटी को फोन के माध्यम से दिया। उसके बाद उसकी बेटी घर पहुंचकर इलाज हेतु जुट गई। वहीं 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज हेतु महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ ले जाया गया।उक्त असहाय महिला ने सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।