Birni: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन महिला समेत आठ घायल



बिरनी, गिरिडीह 

बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत शाखाबारा पंचायत के चितनखरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को मारपीट हो गया। मारपीट में प्रथम पक्ष से 4 तथा दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार गांव के ही कट्टी महतो से वर्ष 2013 में बासुदेव महतो एवं शुकदेव यादव दोनों भाई ने 4 कठ्ठा जमीन खरीदा था। दोनों भाइयों ने 2 कठ्ठा में पक्का घर बना लिया बाकी 2 कठ्ठा जमीन खाली है। विवाद का कारण कट्टी महतो का बड़ा बेटा है। 

बता दें कि कट्टी महतो का नन्दलाल यादव, अनिल यादव एवं कन्हैया यादव तीन बेटा है। मंझला एवं छोटा बेटा पिता के साथ है एवं बड़ा बेटा नन्दलाल यादव पिता से अलग है। जब पिता ने जमीन बेचा था तो सभी साथ थे। परन्तु बड़ा भाई अब उस जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा है। ग्रमीणों ने 20 मई को स्थानीय स्तर पर पंचयात कर विवाद को निपटारा के लिए समय लिया गया था। परन्तु मंगलवार को उसी जमीन पर घर बनाने के लिए पूरा परिवार मिलकर नींव खोदने लगा। जब इसे रोकने गए तो नन्दलाल एवं पहले पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। 

पहले पक्ष से सुखदेव यादव, किशोर यादव, रीना देवी एवं प्रमिला देवी तथा दूसरे पक्ष से नन्दलाल यादव,अंकित यादव, भुनेश्वरी देवी, भूदेव यादव घायल हो गए हैं। मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।