बिरनी, गिरिडीह
बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत चोंगाखार में शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवम विधायक विनोद सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काटकर योजना का शिलान्यास किया है। तीनों योजना का एक साथ शिलापट में शिलान्यास किया है।
शिलान्यास हुए योजनाओं में (1) चोंगाखार में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना (2) बलिया में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना एवं (3)खरखरी में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के नाम शामिल है। तीनों पंचायतों में कुल 68 करोड़ की लागत से पेयजल जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है।
निर्माण कार्य को लेकर सांसद महोदया ने सबोधित करते हुए संवेदक को गुणवत्ता के साथ निर्माण करने को कहा है तथा जनप्रतिनिधियों को भी कहा कि अपनी देखरेख में गुणवत्ता के साथ निर्माण करवाएं ताकि मजबूत और अधिक टिकाऊ रहे।
वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान दर्शक दृघा में बैठे माले कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था मंच पर भजपा कार्यकर्ता क्यों है। इस दौरान भाजपा भरकट्टा मंडल के मीडिया प्रभारी रंजीत रांय भाजपा टोपी लगाए हुए मंच पर खड़े थे। जिसपर आपत्ति जताते हुए माले कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह मंच से उतरे एवम भाजपा की टोपी खोले।
आखिरकार मीडिया प्रभारी को भाजपा की टोपी खोल पोकेट में रखना पड़ा एवम मंच से भी उतरना पड़ा । इसके अलावा माले विधायक के सम्बोधन के बीच कार्यकर्ताओं ने माले झंडा लेकर हो हल्ला करना शुरू कर दिया। यहाँ तक कि विधायक को भी बीच मे रुकना पड़ा एवम माले नेता सीताराम सिंह को माइक लेकर कार्यकर्ताओं को शांत करना पड़ा l।
कार्यकर्ताओं ने उनकी भी एक नही सुनी और हंगामा करते रहे। हालांकि कुछ देर बाद विधायक ने अपना सम्बोधन जारी रखा जिसके बाद कार्यकर्ता कुछ नरम पड़े, परन्तु बीच-बीच मे हो हल्ला करते रहे।
इधर तपती दोपहर में दूर दराज से आये ग्रामीणों ने आयोजक पर सवाल खड़ा करते हुए कहा जब कोई ब्यवस्था ही नही थी, तो ग्रामीणों को क्यों आमंत्रित किया गया। विधायक, सांसद खुद शिलान्यास करके चले जाते है लेकिन भुगतना उन्हे पड़ता है। इतनी गर्मी में आयोजक ने न पानी की ब्यवस्था किया था, न ही नास्ता का। हालांकि नेताओं के लिए पानी से लेकर वीआईपी नास्ता का प्रबंध था परंतु ग्रामीणों के लिए 1 पेटी नास्ता गाड़ी से निकालकर दे दिया गया। जिसको लेने के लिए पूरी भीड़ उमड़ गई जिससे नास्ता किसी को नही मिल पाया और छीना झपटी में सब बर्बाद हो गया।
इसे देख ग्रामीणों ने आयोजक को खूब खरी खोटी भी सुनाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा, देवनाथ राणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।