Bihar: पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दे रहा था भगोड़ा सीआरपीएफ जवान, गिरफ्तारी हुई तो वजह जानकर हैरान रह गई पुलिस


पटना

पटना पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार को पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी भरा फोन आया. जिसके बाद पुलिस ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 10 तक की तलाशी ली. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की भी मदद ली गई। पुलिस ने प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, वाशरूम, पार्किंग एरिया, प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर के हर नुक्कड़ की जांच की. 

प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में यात्रियों के सामान की भी जांच की गई लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद भी पूरी रात पुलिस की नींद उड़ी रही। थाने पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कॉल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच गई। धमकी देने वाले को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के दौरान धमकी भरे फोन करने की जो वजह बताई, उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई। दरअसल आरोपी ने पत्नी और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए पत्नी के मोबाइल से फोन कर पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी थी.

पत्नी और उसके प्रेमी को फंसाने की थी साजिश 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश कुमार सीआरपीएफ का भगोड़ा जवान है। राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने दूसरे प्रेमी के साथ पूर्णिया में रहती है. उसने अपनी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए अपने पुराने सिम से पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी. राजेश ने जिस सिम से कॉल की थी वह उसकी पत्नी के पहले प्रेमी दीप शंकर के नाम से है।

पत्नी के पहले प्रेमी के नंबर से कॉल किया 

पूजा को यह सिम दीप शंकर ने खरीदा था। वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से बदला लेना चाहता था, जिसके बाद उसने यह साजिश रची। युवक के पिता भी सीआरपीएफ में थे। ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन को उड़ाने की कॉल फर्जी थी. पुलिस ने कॉल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।