Bihar: गोपालगंज पुलिस ने जिला वासियों के मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रखी जायेगी सूचनाओं की गोपनीयता


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराध नियंत्रण और आम लोगों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9470092879 जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर की सूचनाओं की गोपनीयता रखी जायेगी।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह हेल्पलाइन लाइन नम्बर इएमइआई नंबर के द्वारा गायब या चोरी हुई मोबाईलो का भी पता करेगा। साथ ही कि चोरी के वाहनों का प्रयोग करने वालों, अवैध आग्नेयास्त्र रखने वालों या अन्य अपराधियों की गतिविधियों की सूचना इस हेल्पलाइन नंबर पर आम आवाम द्वारा साझा किया जा सकता है तथा इसे गोपनीय रखा जायेगा।
 ‌ 
निस्संदेह वर्तमान पुलिस व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और यह हेल्पलाइन नंबर अपराध नियंत्रण में कारगर साबित हो सकता है।