Baba Bageshwar Dham
बागेश्वरधाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर राजनीति गरमा गई है. बागेश्वर सरकार का दरबार पटना के नौबतपुर में लगेगा. इससे पहले उनके आगमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं सरकार के मंत्री समेत कई नेताओं ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए बयानों के जरिए उन पर हमला बोला है. अब बयानबाजी से जुड़ा मामला कोर्ट पहुंच गया है।
अदालत में शिकायत दर्ज
इस बयानबाजी मामले को लेकर अब मुजफ्फरपुर में भाजपा जिला विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक और सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह कोर्ट गए हैं. उन्होंने सनातन धर्म के प्रचारक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिप्पणी को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। इसमें पूर्व सांसद सह जप सुप्रीमो पप्पू यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने शिकायत के स्वीकार करने के बिंदु पर सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की है।
पप्पू यादव का बयान
बता दें कि पप्पू यादव लगातार बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयान देते रहे हैं. बता दें कि पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बिहार आने की चुनौती देते हुए कहा कि इन बाबाओं को यहां जाने से रोका जाए. वे सबसे चरित्रहीन हैं। उन्हें तुरंत जेल में डाल देना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी पर कहा..
पप्पू यादव ने कहा था कि वह किसी के बारे में पहले नहीं बताते हैं, लेकिन यह मार्केटिंग है. उसके अपने कुछ आदमी वहां रहते हैं और वह उन्हें बुलाकर अपने बारे में बताता है। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप बिहार आएं और सिर्फ एक बात बताएं। पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी में मुस्लिम द्वारा किए गए सहयोग का भी जिक्र किया।
शामिल है राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम
वहीं, इसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम भी शामिल है. जगदानंद सिंह ने बयान दिया था कि धर्मांध के लिए संत बनना संभव नहीं है। जिसका मन है, वही आजकल बाबा बनता है। उसे जेल में होना चाहिए।