पटना
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला के साथ साइबर बदमाशों ने घिनौना काम किया है. बदमाशों ने महिला को फोन कर बताया कि तुम्हारे नाम पर 14 हजार रुपए का कर्ज है। अगर तुम कर्ज नहीं दोगे तो मैं तुम्हारा अश्लील वीडियो तुम्हारे रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। कुछ ही देर में महिला के नेट बैंकिंग व सोशल मीडिया का पासवर्ड बदल लिया और अश्लील वीडियो में चेहरा डालकर वीडियो वायरल कर दिया। इस बात का पता तब चला जब परिजनों के फोन आने लगे। इसके बाद महिला के वाट्सएप पर वीडियो भी पोस्ट कर दिया। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लॉटरी के लालच में आधार व परिचय पत्र दे दिया
पीड़िता ने आवेदन में बताया कि 15 मई को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। लाटरी का जाल उस ने दिया, जिसके बहकावे में मैं आ गई। उसके कहने पर आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि कई दस्तावेज भी दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐप को बताया जिसका नाम सेव मनी था। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई लॉटरी नहीं आई और अचानक 25 मई को एक फोन आया। उस व्यक्ति ने कहा कि आपके नाम पर 14 हजार रुपए का कर्ज है। नहीं भरोगे तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल हो जाएगा।
रिश्तेदार महिला का फोन हैक करने का प्रयास
पीड़िता ने बताया कि मेरे परिचित की महिला ने भी इसी शातिर सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से नंबर हासिल किया. इसके बाद वह मेरे फर्जी अश्लील वीडियो अपने मोबाइल पर भेजने लगा। इसके बाद उनके मोबाइल को भी हैक करने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाश ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने इसकी जानकारी मुझे दी। इसके लिए मैंने ऐप और मोबाइल नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दिया।'