Bihar: राजस्थानी महिला से बेगूसराय में किया गया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर महिला का मुंडवाया सिर, पुलिस ने किया मामला दर्ज़


बेगूसराय

बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर पठान टोली मुहल्ले में एक राजस्थानी युवती से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. विरोध करने पर आरोपी ने महिला के सिर के बाल काट दिए। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पार्षद के पति शम्स तबरेज को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने नगर परिषद की पार्षद, उसके शिक्षक पति और दो बेटों को आरोपी के रूप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

राजस्थानी महिला से दुष्कर्म का प्रयास 

घटना के संबंध में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बखरी के पठान गुट की एक महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 मई को वह अपनी बहन के घर आई थी. नगर पार्षद आलम आरा का पति शम्स तबरेज 30 मई की सुबह करीब 8 बजे आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। साथ ही दुष्कर्म का प्रयास भी किया। महिला के विरोध और शोर मचाने पर काफी लोग वहां जमा हो गए।

इसके बाद पार्षद ने उसके पति व बेटे अमन साह, चुन्ना साह को महिला के कपड़े उतारकर सिर फोड़ कर नष्ट करने को कहा. इस पर सभी ने उसे बेरहमी से पीटा और उसके बेटे ने उसे पकड़ लिया। सिर के बाल आलम आरा और उसके पति ने मरोड़ दिए और कैंची से कुछ बाल काट दिए। इस दौरान पार्षद ने उनके मुंह पर थूक भी दिया। जब उसकी बहन उसे बचाने आई तो इन सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ अभद्रता की।

पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है 

मामले में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं आरोपी शिक्षिका सह पार्षद पति शम्स तबरेज को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही गई है. इधर, वार्ड दो पार्षद आलम आरा ने बताया कि घटना के दिन मेरे पति अपने स्कूल में ड्यूटी पर थे. वहीं बेटा भी शादी समारोह से देर से लौटने के कारण घर में सो रहा था, जबकि मुझे गांव के लोग व अन्य लोग पंचायती ले आए. पार्षद ने कहा कि साजिश रची जा रही है और जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।