Bihar : चंपारण के साठी स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत,


पश्चिम चंपारण

पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर साठी स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक नंबर-1 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना देर रात की है। हादसे के बाद साथी स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी. सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आधार कार्ड के मुताबिक युवक सिरसिया ओपी के सिरसिया गांव निवासी सुरेंद्र साह का पुत्र अमित कुमार है.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

मृतक की जेब से आधार कार्ड, मोबाइल और दो एसबीआई चेक मिले हैं। वहीं उसकी जेब से एक रेल टिकट भी मिला है, जो बेतिया से नरकटियागंज का था. पुलिस ने युवक के पर्स से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है. आधार कार्ड के मुताबिक युवक सिरसिया ओपी के सिरसिया गांव निवासी सुरेंद्र साह का पुत्र अमित कुमार है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोगों का कहना है कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा नहीं हुआ। लोगों को शक है कि या तो वह ट्रेन से गिरे हैं या किसी ने उन्हें ट्रेन से धक्का दिया है. खैर जांच चल रही है।

घर का इकलौता चिराग था अमित

मृतक अमित के मामा निर्मल साह ने एक स्थानीय पत्रकार को बताया कि अमित कुमार उनके घर का इकलौता चिराग था। प्लंबर का काम करता था। घर आते या जाते समय उसके साथ यह हादसा हुआ होगा। घर का इकलौता चिराग बुझ गया है। अमित के पिता ने मुझे फोन किया और कहा कि जाओ और देखो क्या हुआ है। इधर, रेलवे स्टेशन के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि स्टेशन मास्टर को पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. युवक की उम्र करीब 25 साल है। आसपास के लोगों ने उसे पहचान लिया। आधार कार्ड से जानकारी मिली और फिर परिजनों को सूचना दी गई। जिसमे सबसे पहले अमित के मामा पहुँचे थे।