गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के टाप टेन अपराधियों के विरूद्ध पुलिस बिल्कुल सख्त हो गई है। इसी क्रम में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने टाप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव के मनीष कुशवाहा के घर पर छापामारी की।
फरार चल रहे अपराधी मनीष कुशवाहा के घर विश्वम्भरपुर थाना की पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मनीष कुशवाहा की गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी।