Bihar: गोपालगंज पुलिस ने किया अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार धराए


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले की विजयीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विजयीपुर थाना अंतर्गत चौमुखा गांव से एक व्यक्ति जय यादव (काल्पनिक नाम) निवासी खुहटा थाना-विजयीपुर जिला गोपालगंज को स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक सीवान जिला के मैरवा थाना से करीब एक वर्ष पूर्व चोरी की गई थी, जिसके संबंध में मैरवा थाना में कांड दर्ज है।

जय यादव की निशानदेही के आधार पर ग्राम खुटहा से अबू अंसारी के घर से एक चोरी की बुलेट मोटरसाईकिल बरामद किया गया, जो दिल्ली के रोहिणी से करीब एक साल पहले चोरी की गई थी। जिसके संबंध में रोहिणी थाना में कांड दर्ज है। चोरी की बरामद बुलेट के वास्तविक मालिक दीपक खण्डेवाल हैं। छापेमारी के क्रम में बब्लू यादव ग्राम विजयीपुर को उनके घर से एक चोरी की एच एफ डीलक्स बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इसी क्रम में भोरे थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर से अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा अंकित से पूछताछ करने पर संदिग्ध संतोष यादव को ग्राम रामनगर से गिरफ्तार किया गया तथा इनके द्वारा बताया गया कि हुसेपुर नया शहर निवासी अनिल साह उर्फ जौहर जो वर्तमान में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार होकर कुशीनगर उत्तर प्रदेश जेल में है, उनसे पूर्व में खरीदे थे। 

छापेमारी के दौरान रेडवरिया शुक्ला निवासी विरेंद्र ठाकुर बाइक छोड़कर भागे जिस चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया। छापेमारी के क्रम में चोरी की दो मोटरसाइकिल को ग्राम जिउतछापर पोखरा स्थित पीपल वृक्ष के पास से बरामद किया गया है।   मोटरसाईकिल चोरों के इस गिरोह में और भी अभियुक्त संलिप्त है,जिनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। 

छापेमारी के दौरान जय यादव (काल्पनिक नाम) पिता रामकिशुन यादव उर्फ बिकाऊ यादव ग्राम -खुटहा, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज, बब्लू यादव पिता सुरेंद्र यादव ग्राम् थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज, अंकित यादव पिता उपेंद्र चौधरी ग्राम खुशिहाल छापर थाना भोरे जिला गोपालगंज, संतोष यादव पिता उमा यादव ग्राम रामनगर थाना भोरे जिला गोपालगंज को चोरी के मोटरसायकिल के साथ गिरफ्तार गिया गया। पूछ ताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।