बिहार
बिहार के पटना जिले में स्थित मोकामा टाल इलाके में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. रविवार तड़के फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है. सुबह फायरिंग के बाद गांव में कोहराम मच गया। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों के अनुसार यह घटना मोहन राम और गांव के पूर्व प्रधान के बीच वर्चस्व के चलते हुई है.
घटना के बाद दहशत में हैं इलाके के लोग
बताया जा रहा है कि यहां घंटों दर्जनों राउंड गोलियां चली हैं। इस घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जहां एक तरफ इलाके में लोग दहशत में हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने में लगी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में फायरिंग हुई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
गौरतलब है कि रविवार सुबह इलाके में फायरिंग हुई थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस सक्रिय है। यहां पुलिस तैनात होने से अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.