Bihar: 60 साल के शख्स ने 19 साल की लड़की से की शादी, अब पुलिस कर रही है दोनों की तलाश


पटना

बिहार के पटना स्थित धनरुआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 19 वर्षीय युवती से शादी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां पत्नी की मौत के छह साल बाद शख्स ने 19 साल की लड़की से शादी कर ली. इतना ही नहीं शादी के बाद वह युवती को लेकर उसके घर पहुंच गया। यहां ग्रामीणों के साथ उसकी बेटी ने इस शादी का विरोध किया।

बेटी ने लगाया बुजुर्ग पिता पर मारपीट का आरोप 

आरोपित बुजुर्ग की बेटी ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। व्यक्ति की बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने संपत्ति का लालच दिखाकर शादी की थी. उनके पास करीब डेढ़ बीघा जमीन है। बेटी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी की तीन बेटियां हैं। इनमें से दो की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी सोनाली कुमारी का आरोप है कि उसे जबरन घर से निकालने की धमकी दी गई है। इस संबंध में उसने अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस आरोपी की कर रही है तलाश

सोनाली कुमारी ने कहा है कि उनके पिता ने 19 साल की लड़की से शादी की थी. लेकिन विरोध करने पर वह घर से निकल गया है। पीड़िता की बेटी का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। पुलिस के आने के बाद वह मौके से फरार हो गया। सोनाली का यह भी आरोप है कि उसके पिता ने उसकी शादी के लिए बनाई गई एफडी को तुड़वा दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।