गया
गया के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 2.47 बजे अपराधियों ने भाजपा नेता संतोष गुप्ता के आवास पर बम से हमला कर दिया. इस घटना में गुप्ता व उनका परिवार तो सुरक्षित बच गया, लेकिन घर की खिड़कियां, दरवाजे व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए. बदमाशों ने नेता और उनके परिवार को निशाना बनाकर उनके कमरे की खिड़की और दरवाजों पर बम फेंके।
बदमाशों ने चार बम फेंके
भाजपा नेता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश बाइक पर करमौनी बाजार से आते दिख रहे हैं और उन्होंने अपनी बाइक अपने घर के बाहर खड़ी कर बैग में रखे बम निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया. बदमाशों ने भाजपा नेता के घर की खिड़की को निशाना बनाकर चार बम फेंके। एक के बाद एक धमाकों से पूरा घर दहल उठा। परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में आ गए।
खिड़कियां और दरवाजे हुए क्षतिग्रस्त
बम के हमले से भाजपा नेता के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कमरे के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही घर पर कई जगह दाग भी लगे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सहदेवखाप की ओर भाग गए। भागते समय वह अपने साथ एक बैग लाया और उसमें दो जिंदा बम छोड़ गया।
बरामद हुआ दो जिंदा बम
घटना के बाद भाजपा नेता सह प्रधान संघ शेरघाटी अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब 100 और 250 ग्राम के दो बम बरामद किए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
लगाया है रंगदारी नहीं देने पर हमला करने का आरोप
वहीं भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने पड़री करमौनी निवासी इरमान खान और करमौनी भलुआ निवासी देवनंदन दास को डोभी थाने में आरोपी बनाया और कहा कि दोनों ने उससे रंगदारी की मांग की थी. जिसके लिए उनके आवेदन पर डोभी थाने में मुकदमा क्रमांक दर्ज किया गया था। 972/22 दर्ज किया गया है। इधर घटना की जानकारी पर गया जिला भाजपा अध्यक्ष ने भी घटना का जायजा लिया.