भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
जननायक करपुरी ठाकुर के छात्रावास में चल रहे अनियमितता को लेकर आज छात्रों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि छात्रावास के अधिकारी यहां रह रहे छात्रों को अमानवीय तरीके से धमकी देते रहते हैं।
उनका कहना होता है कि यहां की गलत बातों को यहां के छात्र उजागर ना करें अन्यथा उनके साथ अच्छा नहीं होगा। वही प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी बताया की 3 साल से छात्रावास के नाम पर अग्रिम सिक्योरिटी मनी ₹1000 सभी छात्रों से लिया जाता है, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है। जब इस पर छात्रावास अधिकारी से बात की जाती है तो वह आग बबूला हो जाते हैं और कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। इसी बाबत आज हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास मैं चल रहे अनियमितता को उजागर करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान दर्जनों छात्र मौजूद थे।