भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव के एक युवक का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है| इस मामले में अपहृत युवक अमरजीत कुमार के पिता बिलास दास ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनके पुत्र अमरजीत कुमार उम्र 18 वर्ष जो घर से 28 मई 2023 को सुबह 8:00 बजे भागलपुर मजदूरी करने निकला था|
उनकेे पुत्र के मोबाइल नंबर 82982 50595 पर किसी ने कॉल कर रेस्टोरेंट में काम करने बुलाया गया था| बुलाने के दौरान कहा गया था कि कोतवाली थाना के समीप आकर उससे संपर्क करें| जिसके बाद से उनका पुत्र निजी रेस्टोरेंट में काम करने लगा और इसकी सूचना देने के बाद से उनके पुत्र का मोबाइल बंद है|
बेटा का पूरा खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चल रहा है| जिससे ऐसा लगता है कि उनके पुत्र अमरजीत कुमार का भागलपुर के एक निजी रेस्टोरेंट द्वारा अपरहण कर लिया गया है। वहीी, पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहृत युवक की बरामदगी के लिए खोजबीन में जुट गई है|