Bhagalpur: भुमिहिन महादलित परिवारों को झोपड़ी खाली करने का मिला फरमान, कहा -जब तक सरकार जगह नहीं दे देती तब तक नहीं करेंगे जगह खाली



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय के परिसर के बाहर बिहार सरकार के जमीन पर रह रहे भुमिहिन महादलित परिवार के छ: सदस्यों के घरों को खाली कराने को लेकर अंचल अधिकारी रवि कुमार अज्ञात मजदुरो के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे। जिस पर भुमिहिन महादलित परिवारों ने विरोध प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की गई| 

इस दौरान उनके द्वारा मुरारका महाविद्यालय के प्रार्चाय अमरकांत सिंह का गाड़ी रोक कर भी घर को खाली कराए जाने को लेकर विरोध प्रर्दशन किया गया| वहीं मुरारका महाविद्यालय के प्रार्चाय अमरकांत सिंह के द्वारा भुमिहिन महादलित परिवारों को नहीं हटाने की बात कहने पर अमरकांत सिंह को जाने दिया गया| 

इस मौके पर पहुंचे जदयू जिला अनुसुचित जाती के अध्यक्ष महेश दास ने भुमिहिन महादलित परिवारों से मुलाकात करते हुए उनके दु:ख दर्द के बारे में जानकारी लेते हुए मिडिया को बताया कि भुमिहिन महादलित परिवारों को अंचला अधिकारी रवि कुमार के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है| जबकि इन लोगों को अबतक नोटिस भी नहीं दिया गया है| 

साथ ही कहा कि सरकार एक तरफ भुमिहिन महादलित परिवारों को बसाने की बात कर रही है तो दुसरी तरफ  भुमिहिन महादलित परिवारों को उजाड़ने का काम अंचल अधिकारी रवि कुमार के द्वारा मुरारका महाविद्यालय के प्रार्चाय अमरकांत सिंह के मिलिभगत से किया जा रहा है| वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा जब तक हमें सरकार जगह नहीं दे देती तब तक हम लोग यहां से नहीं हटेंगे।