Bhagalpur: अब्जूगंज चौक पर अज्ञात बदमाशों ने एक स्कार्पियो चालक को मारी गोली, हुई मौत



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर जिले के सुलतानगंज मे अब्जूगंज चौक पर मंगलवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक स्कार्पियो चालक पिंटू दास को गोली मारकर हत्या कर दिया. वाहन पर सवार लोगों ने रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 

बताते चलें कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी पिंटू दास की स्कॉर्पियो वाहन लेकर बरात से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने अब जो गंज चौक पर वाहन को रोककर अचानक गोली मार दिया गोली लगते ही चालक का मौत घटनास्थल पर ही हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चालक का स्कॉर्पियो वहां की पुलिस ने जप्त कर लिया है. 

परिजनों ने बताया कि चालक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. मंगलवार सुबह बरियारपुर से बरात लेकर सुल्तानगंज वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने वाहन को रोककर गोली मार दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.