Bengabad: जर्जर सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर प्रखर नागरिक मंच द्वारा निकाली गई 22 किलोमीटर पदयात्रा



बेंगाबाद, गिरिडीह 

प्रखर नागरिक मंच (प्रणाम) के बैनर तले प्रमुख मीना देवी के अगुवाई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कड़ी व चिलचिलाती धुप में 22 किलोमीटर पदयात्रा निकाली गई।पदयात्रा बेंगाबाद के सुदूरवर्ती गाँव लोधरातरी से शुरू होकर विभिन्न गांव से होते हुए बेंगाबाद चौक पर समाप्त हुई। 

इस मौके पर उपस्थित प्रखर नागरिक मंच के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने कहा कि इस सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है। उन्होंने कहा कि जर्जर स्थिति होने के कारण वाहनों का आना-जाना इस मार्ग से कम हो गया है। रोड में गड्ढे या गड्ढे में रोड है पता नहीं चलता है और यही वजह है कि लूप्पी, लोधरातरी से जिला मुख्यालय गिरिडीह या बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय आने के लिए किराया भी ज्यादा देना पड़ता है। साथ ही इस मार्ग में दुर्घटनाएं भी ज्यादा होती हैं। 

उन्होंने कहा कि यदि सड़क का जीर्णोद्धार जल्द नहीं किया जाता है तो 2 माह के पश्चात प्रखंड मुख्यालय में सामूहिक रूप से भूख हड़ताल की जाएगी। कहा कि जब तक यह रोड़वा नाय बनतो तब तक यहाँ कोय नेता के राजनीति नाय चलतो। वहीं मौके पर उपस्थित संगठन के संरक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा कि इस मार्ग के कारण बेंगाबाद, बड़कीटाँड, लुप्पी व भालकुद्दर पंचायत के सभी 35 गांव के ग्रामीण इससे प्रभावित हो रहे हैं। इस मार्ग से पैदल चलना भी दुभर हो गया है। पूरे मार्ग में बोल्डर ही बोल्डर है, जिससे दोपहिया वाहनों का भी चलना बहुत मुश्किल है। 

उन्होंने कहा कि यहां की जनता की यही पुकार है कि बेंगाबाद से लुप्पी सड़क बनवा दो सरकार। कहा कि इस समस्या से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त महोदय को दिया जाएगा। बावजूद इसके अगर विचार नहीं किया गया तो तो दो माह के पश्चात भूख हड़ताल किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित दिवाकर सोनार ने कहा इस मार्ग में पड़ने वाले सभी गांव का जीना दूभर हो गया है। इस गांव में कोई भी लड़की पक्ष वाले शादी करने के पक्ष में नहीं रहते हैं। जिससे समस्या गंभीर होती चली जा रही है। साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी रोगियों को लेकर होती है। गर्भवती महिलाओं को विशेषकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से लें अन्यथा 35 गांव के लोग सामूहिक रूप से भूख हड़ताल करेंगे। 

मौके पर प्रवीण राम, अजीत कुमार उर्फ गोलू, अजीत कुमार सिंह, मोहम्मद इम्तियाज, वसीम अख्तर, लालू मुर्मू, सुमित्रा देवी, इकबाल अंसारी, बारीक अंसारी, मनोहर वर्मा, पवन राय, डॉ सुशील कुमार सरकार, तरुण कुमार राय, संजय राणा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।