पश्चिम चम्पारण
रिपोर्ट : मोहम्मद इम्तेयाज
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन बगहा -2 ब्लॉक के बगहा नगर के विमल बाबू खेल मैदान में किया गया। सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, माननीय विधायक भगवती देवी, माननीय विधायक राम सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष उपेंद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन सत्र का शुभारंभ महिला 200 मीटर एवं पुरुष 200 मीटर की दौड़ से हुआ, जिसमें महिला में प्रथम काजल कुमारी, अंतिमा कुमारी एवं कविता कुमारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली एवं पुरुष में सुभाष बैठा, रवि राज चौधरी, नीरज यादव नरैनपुर के विजेेता रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित कर पदक भेंट किया। खेल के आयोजन के मेन रेफरी नरकटियागंज के सुनील कुमार वर्मा थेे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता दीपक राय ने किया। वहीं कार्यक्ररम की व्यवस्था उमेश पांडेे, ओमनी दिवस धनंजय यादव एवं मंडल के अध्यक्ष बलराम मिश्रा जी ने देखा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सीपू चौबे ने किया।