Uttar pradesh: संभल में प्यार की सजा प्रेमी-प्रेमिका को पेड़ से बांधकर डंडे बरसाए, पूरे गांव में घसीटा


उत्तर प्रदेश

संभल जिले के जुनवाई थाना क्षेत्र में परिजनों ने महिला और उसके प्रेमी पर ऐसा कहर बरपाया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. परिजनों ने दोनों को एक पेड़ से बांध दिया और पूरे गांव के सामने लाठियों से पीटा। इससे पहले दोनों को घसीट कर पूरे गांव में घुमाया गया। गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को परिजनों ने उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला को पड़ोस के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. परिजन महिला व युवक को पकड़कर पीटने के बाद गांव ले आए. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवक और युवती को घर के बाहर पेड़ से बांधकर लाठियों से पीटा। गांव के लोग तमाशबीन बने यह नजारा देखते रहे। लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ पुष्कर मेहरा ने बताया कि रजनेश, राजकुमार, राजू और छोटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि जुनवाई क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला और एक पुरुष को बांधकर पीटा गया है. मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। चार लोगों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। कानूनी कार्रवाई कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।