Uttar Pradesh: फायरिंग में मारा गया अतीक और अशरफ, प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस


उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला किया गया। पुलिस वाहनों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस समय दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्री राम के नारे जरूर सुने गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह हमला प्रयागराज के कोल्विन अस्पताल के पास उस वक्त हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को ले जा रही थी. इसी बीच तीन हमलावर अचानक बीच में आ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से हमलावरों को पकड़ लिया है। इस पूरे हमले को मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है.. जब दोनों पर फायरिंग हुई तो पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई है. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह है कि सभी हमलावरों ने मौके से भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि जय श्री राम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने यूपी के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर किया था. इसके साथ ही शूटर गुलाम भी मारा गया। एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुई. असद पर पांच लाख का इनाम था। असद और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल बरामद की गई।

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। जैसे ही उमेश अपनी कार से नीचे उतरे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से उनकी और उनके एक गनर की मौत हो गई। जबकि दूसरे गनर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बदमाशों ने 44 सेकंड में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है।