उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद ऋण माफिया लक्ष्य तंवर की 15 करोड़ की संपत्ति कोर्ट के आदेश के बाद कुर्क करने की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में 400 करोड़ के ऋण माफिया माफिया लक्ष्य तंवर और उसके साथियों द्वारा अवैध रूप से जोड़ी गई करीब 15 करोड़ रुपये की 6 संपत्तियों को पुलिस प्रशासन ने कुर्क किया है.
कुर्क की गई संपत्तियों में चिरंजीव विहार में चार करोड़ रुपये की दो संपत्तियां, नेहरू नगर में चार करोड़ रुपये का एक घर और तुरबनगर में तीन करोड़ रुपये का एक घर, राज नगर एक्सटेंशन में एक करोड़ रुपये की कीमत का एक फ्लैट और पटेल नगर में 3 करोड़ रुपये के तीन फ्लैट शामिल हैं। लक्ष्य तंवर शुरुआत में कपड़ों की प्रेस का काम करता था और फिर उसने अपराध का रास्ता अपना लिया। अपराध के हिसाब से गाजियाबाद में ही करोड़ों की संपत्ति अवैध रूप से जमा की गई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस गाजियाबाद में अलग-अलग जगहों पर लक्ष्य और उसके गिरोह के सदस्यों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. सभी संपत्तियां लक्ष्य तंवर ने अपने साथियों सुनील कुमार व दक्ष बग्गा के नाम पर ली थी, पुलिस ने लक्ष्य व उसके साथियों की 18 लग्जरी गाडिय़ां भी जब्त की हैं.
पुलिस इस फर्जीवाड़े में पीएनबी के मैनेजर, लोन मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा हाल ही में लक्ष्य तवर के भाई ने फर्जी जमानत पेश कर लोन माफिया लक्ष्य को जेल से छुड़ाने की कोशिश की थी. लेकिन फर्जी जमानत का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसके और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज किया है. ऋण माफी लक्ष्य तवर व उसके साथियों पर गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, ईओडब्ल्यू व सीबीआई में 33 मुकदमे दर्ज हैं.