Tisri: गिरिडीह उपायुक्त ने तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, मिली शिकायतें, टीम गठित कर किया जायेगा जांच




तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को तिसरी प्रखंड सह अंचलय कार्यालय का निरीक्षण करने पहुचें। इस दौरान उन्हें मुख्य रूप से मनरेगा से संबंधित, जल नल योजना, अंबेडकर आवास और शिक्षा विभाग की कई शिकायते मिली। शिकायतों के मिलने के पश्चात उपायुक्त द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करने का बात कहा गया।

जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा की तिसरी में आम जनों ने  बहुत सारे शिकायत किया है, जिसे लेकर एक टीम का गठन कर जांच किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी अभीलेखीय जांच किया जा रहा है। जिसके बाद एक टीम का गठन कर जांच किया जाएगा और उसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

वहीं भाजपा के तिसरी मण्डल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा योजनाओं में बीडीओ द्वारा खुलेआम रिश्वत लिया जाता है। प्रतेक योजना में 10 से 20 हजार रुपए की वसूली की जाती है। बिना रिश्वत का कोई भी योजना स्वीकृत नहीं किया जाता है। 

वही उपप्रमुख बैजू मरांडी ने कहा की आज भी तिसरी प्रखंड सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाने के लिए रास्ता नहीं है और वन विभाग द्वारा ट्रेंच काटकर पगडंडी वाले रास्ते को भी बाधित किया जाता है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
 
इसके अलावा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू वर्णवाल ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में 14 मांग पत्र एसडीओ को सौंपा गया था, उसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। लोकाई के जमामो गांव के तुरिया टोला में जल नल योजना के तहत नल लगा दिया गया, लेकिन नल में पानी भी नही आता है। वही लोकाई में पुराना चापानल में ही मोटर लगा दिया गया है।

बता दें उपायुक्त प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात मोडल स्कूल तिसरी निरीक्षण करने पहुचें, जिसमे पानी व बोन्ड्रीवाल नही रहने पर जल्द  निदान करने की बात कहे।