Technology: हाथ में ही फटा Xiaomi का फोन, 8 साल की बच्ची की हुई मौत, ज्यादा गर्म होने से हुआ हादसा!


Smart Phone Updates 

स्मार्टफोन हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं और उनसे जुड़ी तकनीक में लगातार सुधार हुआ है, फिर भी फोन फटने या आग लगने जैसे मामले सामने आते ही रहते हैं। नया मामला केरल के त्रिशूर का है, जहां शाओमी के बजट फोन में आग लगने से एक बच्ची की मौत होने का दावा किया गया है। दरअसल, स्मार्टफोन पहले के मुकाबले पतले तो हैं लेकिन उनमें अभी भी पुरानी बैटरी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है, जो इस तरह के हादसों की वजह बन जाती है।

गिजमोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में केरल में हुए हादसे की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि केरल के त्रिशूर जिले के तिरुविल्वमला में रहने वाली 8 साल की आदित्यश्री की फोन में विस्फोट होने से मौत हो गई। इस मामले को 24 अप्रैल रात 10.30 बजे का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि लड़की Redmi Note 5 Pro इस्तेमाल कर रही थी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की माने तो घटना के वक्त फोन चार्ज पर नहीं था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना ज्यादा गर्म होने की वजह से हुई और फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा था।

फोरेंसिक टीम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी 

बच्चे की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके का दौरा कर मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी को टीम ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है और बाकी साक्ष्यों को जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आदित्यश्री के हाथ में रखा फोन फटने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और उनके दाहिने हाथ की उंगलियां और हथेली भी टूट गई थी। बाद में इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका और यही चोटें मौत का कारण बनीं। बता दें, मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्री के राधाकृष्णन ने जिला प्रशासन को मामले की सख्ती से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

पिता ने पूरी विस्तार से बताई घटना

मृतक बच्ची के पिता अशोक कुमार ने बताया कि जब हादसा हुआ तब वह अपनी बेटी और दादी के साथ घर पर थे. पिता और दादी ने पुलिस को बताया कि बच्ची कंबल में लेटी अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रही थी. दादी खाना लेने किचन में गई ही थी कि जोर से धमाके की आवाज आई। जब वह बच्ची के पास दौड़ी तो उसे खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। पिता ने मामले की जांच की मांग की है और बच्ची की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान और आक्रोशित है.

इन वजहों से स्मार्टफोन में लगती है आग 

स्मार्टफोन में आग या ब्लास्ट के ज्यादातर मामले बैटरी पर अत्यधिक दबाव या उसके गर्म होने के कारण आते हैं। दरअसल साइज में पतले और हल्के स्मार्टफोन बनाने के लिए कंपनियां बैटरी को कम से कम जगह में फिट करती हैं और लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल करने या चार्ज करने की स्थिति में यह बैटरी गर्म होने लगती है। इसके ज्यादा गर्म होने या उस पर ज्यादा दबाव पड़ने से बैटरी में मौजूद केमिकल रिएक्शन करते हैं और ब्लास्ट या आग लगने के मामले सामने आते हैं।

सुरक्षित रखने के लिए इन बातों पर दें ध्यान 

बच्चों को ज्यादा देर तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने दें और बीच-बीच में फोन तोड़ना भी जरूरी है। फोन को हमेशा आधिकारिक या भरोसेमंद चार्जर से ही चार्ज करें और इसे तकिए के नीचे या बिस्तर में रखकर न सोएं। फोन को हमेशा सीधी धूप से दूर रखें और सुनिश्चित करें कि यह ज्यादा गर्म न हो। कभी भी फोन के हार्डवेयर या बैटरी से छेड़छाड़ न करें और हमेशा आधिकारिक सर्विस सेंटर से ही डिवाइस की मरम्मत करवाएं। अगर फोन गर्म लगता है, तो इसे लगातार इस्तेमाल करने की गलती न करें।