ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मौत की खबर सुनकर मृतक नरेश सिंह के परिजन शव लाने विष्णुगढ़ पहुंचे, हत्या की आशंका जताते हुए विष्णुगढ़ थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि मृतक की पत्नी खुशबू देवी, साला मोहन सिंह, गुल्ली सिंह, जितेंद्र सिंह व साढू हत्याकांड में शामिल हैं. परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मृतक सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो का रहने वाला है। जो कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बरगो गांव स्थित अपनी ससुराल में पत्नी से मिलने गया था. मौके पर पहुंची विष्णुगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. शनिवार को जब मृतक का शव मोकामो पहुंचा तो सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से सख्त सजा की मांग की.