Ranchi: बीडीओ की मौजूदगी में हुई थी 2 लोगों की हत्या, अधिकारी के खिलाफ होगी विभागीय जांच


रांची

कार्मिक विभाग ने देवघर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्यारे लाल के खिलाफ विभागीय जांच कराने के निर्देश जारी किये हैं. बीडीओ प्यारे लाल की मौजूदगी में मुकेश सिंह और उनके ड्राइवर मोनू कुमार को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था. उनकी मौजूदगी में हुई हत्या और इसे रोकने में विफल रहने पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भेजा था. मामले में सरकार प्रथम दृष्टया प्यारेलाल को दोषी मान रही है. बीडीओ प्यारे लाल को आदेश दिया गया है कि संकल्प प्राप्ति की तिथि से पंद्रह दिनों के भीतर परिचालन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित बयान दर्ज करें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रदीप कुमार के खिलाफ कराई जाएगी विभागीय जांच

इसके साथ ही पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) प्रदीप कुमार के विरुद्ध विभागीय जांच कराने का निर्णय लिया गया है. प्रदीप कुमार पर तीन लंबित परियोजनाओं में एफटीओ करते हुए धन के गबन में सहयोग करने और फर्जी मस्टररोल के आधार पर सरकारी धन को डायवर्ट करने का आरोप है. उपायुक्त के निर्देश पर प्रपत्र ए का गठन किया गया था, जिसके आधार पर कार्मिक विभाग ने अब विभागीय कार्यवाही करने का निर्णय लिया है.