Ranchi: 10 हजार करोड़ से ज्यादा का है जमीन घोटाला, ठीक से जांच हुई तो खनिज घोटाला पड़ जायेगा कम, बाबूलाल मरांडी ने किया दावा,


रांची

बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का दावा है कि राज्य में जमीन गबन का मामला 10 हजार करोड़ से ज्यादा का है. अगर इसकी गंभीरता से जांच की गई तो खनिज घोटाला उसके सामने बौना हो जाएगा। मरांडी ने कहा कि जमीन की लूट में शामिल बड़े सरकारी और गैर सरकारी लुटेरे जेल के अंदर होंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में दलालों, कुछ पैसे के लालची प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भ्रष्टाचार का ऐसा कृत्य किया है, जिसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड के दौरान लॉकडाउन के दौरान बेईमानों ने जमीन की हेराफेरी को पैसा बनाने का आसान जरिया बना लिया है. आईएएस छवि रंजन को नौकरी के लिए सही व्यक्ति के रूप में लाया गया था। भूमि लूट योजना का नियंत्रण और निर्देशन सत्ता के एक प्रसिद्ध दलाल ने संभाला था, जो इस समय जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि पहला शिकार मेडिका अस्पताल से सटी जमीन पर किया गया। जहां भारी संख्या में पुलिस बल के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। उस दिन दो वरिष्ठ अधिकारियों ने छुट्टी लेकर जमीन पर कब्जा करवा लिया ताकि जब लोग हंगामे के बारे में पूछताछ करें तो वे बता सकें कि वे छुट्टी पर हैं और उन्हें कुछ पता नहीं है.

इसमें सफलता मिलने के बाद इन लोगों का मनोबल बढ़ा। इनके निशाने पर बाजरे की जमीन भी थी। 75 साल का लगान रसीद एक दिन में काटकर बड़ी संख्या में पुलिस के सहयोग से दिन रात जमीन पर कब्जा करने का काम किया गया. ईडी भी जमीन घोटाले में इन बिंदुओं पर विस्तार से पूछताछ कर पर्दे के पीछे रिमोट कंट्रोल से इस धंधे में शामिल चेहरों को बेनकाब करे।