रामगढ़
चुटुपालु घाटी के गंडके मोड़ के पास मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे एक ट्रेलर और बस के बीच टक्कर हो गई। इससे बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए। ट्रेलर चालक व हेल्पर समेत गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर से रांची जा रही बदायूंनी नाम की नाइट सर्विस पैसेंजर बस में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई।
ब्रेक फेल होने से ट्रेलर हो गया अनियंत्रित
जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रांची जा रही बस से टकरा गया. हादसे के बाद घाटी में कोहराम मच गया। अफरातफरी के माहौल में एनएचएआई व पुलिस टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
रांची-पटना हाईवे पर लग गया जाम
मृतकों में बख्तियारपुर (पटना) के चंपापुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह (66 वर्ष) और नालंदा बिहार निवासी बस चालक अरविंद यादव (48 वर्ष) शामिल हैं. बिहार में मुखिया रहे जदयू नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह बख्तियारपुर से बस में सवार होकर रांची जा रहे थे. उनका पूरा परिवार रातू रांची में रहता है. हादसे के बाद रांची-पटना हाईवे पर जाम लग गया. करीब चार घंटे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। रामगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इनके नाम हैं घायलों में शामिल
घायलों में पटना हसाचक निवासी धर्मेंद्र कुमार (29 वर्ष), बिहारशरीफ निवासी सनोज राम 40 वर्ष, बख्तियारपुर निवासी गोलू कुमार 13 वर्ष, बख्तियारपुर निवासी अभिषेक कुमार 20 वर्ष, बख्तियारपुर निवासी प्रमोद कुंवर 34 वर्ष, सुजीत कुमार 35 वर्ष, बिहारशरीफ निवासी जितेंद्र सिंह 51 वर्षीय, पटना निवासी अनंत प्रसाद महतो 59 वर्षीय बिहारशरीफ निवासी सुशील कुमार 22 वर्ष रितेश कुमार 13 वर्षीय निवासी रांची, बिहारशरीफ नूर सराय निवासी तुसान प्रसाद 38, तरुण कुमार 36, हरनौत नालंदा निवासी रेणु कुमारी 46, हरियाणा निवासी नवीन कुमार, ट्रेलर चालक के नाम शामिल हैं।