Pakistan
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान पर अब महंगाई का एक और बम गिरा है। यहां पेट्रोल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 282 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वित्त मंत्री इशाक डार ने शनिवार देर रात पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का ऐलान किया. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि डीजल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह क्रमश: 293 रुपये और 174.68 रुपये मिल रहे हैं.
पाकिस्तान पहले से ही महंगाई से जूझ रहा है। लोग एक-एक दाने के मोहताज होते जा रहे हैं। खासकर रमजान के महीने में महंगाई से लोग बेहाल हो गए हैं। ऐसे में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से लोगों की परेशानी और भी बढ़ने वाली है. वहीं, वित्त मंत्री इशाक डार के मुताबिक पेट्रोल के बढ़े दाम रविवार दोपहर 12 बजे से लागू हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़े हैं. ऐसे में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 282 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
इससे पहले कितने बढ़े थे कीमत?
इससे पहले 31 मार्च को इशाक डार ने ऐलान किया था कि अगले 15 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. इससे पहले 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दरअसल, पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा करती है।
उधर, खराब हालात से जूझ रहा पाकिस्तान कर्ज के लिए लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का दरवाजा खटखटा रहा है। वहीं, IMF लंबे समय के बाद शर्तों के साथ कर्ज देने पर राजी हुआ है. आईएमएफ ने सरकार से सब्सिडी का बोझ कम करने को कहा है। इसके तहत पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।