नई दिल्ली
महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 11 साल की आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ये पूरा मामला फेक न्यूज से जुड़ा है, जिसके चलते बच्चन परिवार ने कोर्ट का रुख किया है।
सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन को लेकर उड़ी अफवाहें
यूट्यूब टैबलॉयड्स ने सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर अफवाहें फैलाईं, जिसके बाद बच्चन परिवार काफी नाराज हो गया और उन्होंने अब सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. इस संबंध में बच्चन परिवार की ओर से कहा गया है कि इस यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लगातार आराध्या की सेहत को लेकर कुछ ऐसी फर्जी जानकारियां दिखाई जा रही हैं, जो बेहद आपत्तिजनक हैं. इस मामले में आज सुनवाई चल रही है. इस मामले में कोर्ट का क्या फैसला आता है, यह थोड़ी देर में पता चलेगा।
आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में करती है पढ़ाई
अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके स्कूल के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में आराध्या बच्चन को मां ऐश्वर्या के साथ नीता और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में देखा गया था। इस दौरान नन्हीं आराध्या का देसी अंदाज देखने को मिला। क्रीम कलर के हैवी सूट और लाइट मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐश्वर्या अपनी बेटी का काफी ख्याल रखती हैं। वह अक्सर उन्हें हर जगह अपने हाथों में लेकर चलती हैं।