Nalanda: बम ब्लास्ट के बाद बिहार शरीफ की सुरक्षा बढ़ी, अर्धसैनिक बल के जवान कर रहे हैं फ्लैग मार्च



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह पहाड़ पूरा इलाके में हुई बम ब्लास्ट के बाद शहर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है ।चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं ।अर्धसैनिक बल और रैफ के जवान सड़कों पर मार्च कर असामाजिक तत्वों को चेतावनी दे रहे हैं। इधर जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की है।

साथ ही साथ चेतावनी भी दी जा रही है कि जो व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का काम करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम आपको बता दें ईद के दिन बड़ी दरगाह पहाड़ पूरा इलाके के एक झोपड़ी में बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए थे। जिनमें से एक शख्स को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी की तलाश जारी है।