Meeting: एप्पल के CEO टीम कुक ने Pm मोदी से किया मुलाकात, भारत में अपने विस्तार एवं निवेश को लेकर जताई प्रतिबद्धता


नई दिल्ली

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने भारत में अपने विस्तार और निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई। टिम कुक करीब 7 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं। इससे पहले, उन्होंने 2016 में भारत का दौरा किया था। एक ट्वीट में, Apple के सीईओ टिम कुक ने प्रधान मंत्री के साथ अपनी बैठक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि Apple भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव के अपने दृष्टिकोण को साझा करता है। एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने ट्वीट में कहा कि गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद. हम पूरे भारत में विस्तार और निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Apple के सीईओ टिक कुक से मुलाकात को सुखद बताते हुए एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान करना सुखद रहा. तकनीक के आधार पर भारत में हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई। एप्पल के सीईओ के रूप में मोदी के साथ कुक की यह दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले वे साल 2016 में भी प्रधानमंत्री के भारत दौरे के दौरान उनसे मिले थे।

टिम कुक दिल्ली में एप्पल स्टोर का करेंगे उद्घाटन  

टिम कुक राष्ट्रीय राजधानी में एप्पल के पहले स्टोर का उद्घाटन करने दिल्ली आए हैं। गुरुवार को वह दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को मुंबई में भारत में एप्पल के पहले स्टोर का उद्घाटन किया।

एप्पल चीन से करेगी मुकाबला

टिम कुक का भारत दौरा इस लिहाज से अहम माना जा रहा है कि एपल अब भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश कर रही है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार के रूप में भारत एप्पल के लिए वैसी ही भूमिका निभा सकता है जैसी चीन ने पिछले 15 सालों से निभाई है। एपल अपनी आपूर्ति गतिविधियों को चीन से बाहर ले जाने की कोशिश कर रही है और भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।