दुमका
गोड्डा जिले के पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के बाराबांझी गांव में शनिवार की रात 30 वर्षीय मुख्तार अंसारी को कुल्हाड़ी से काट कर घायल कर दिया गया. इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के शक में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। नगर थाने की पुलिस ने मृतक के छोटे भाई फिरोज अंसारी का बयान दर्ज किया है। फिरोज ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले दुमका जिले के रामगढ़ थाने की पुलिस ने फाइनेंस कर्मचारी से 65 हजार रुपये की रंगदारी के मामले में शाहरुख अंसारी को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।
शुक्रवार की शाम गांव के शाहरुख अंसारी का पिता मुन्ना अंसारी जो रिश्ते में भतीजा लगता है, घर आया और धमकी दी कि मुख्तार ने पुलिस को सूचना दी है. तभी पुलिस ने उसके बेटे को उठाकर पूछताछ की। उसने मुख्तार अंसारी की पत्नी को धमकी दी कि वह उसके हाथ की चूड़ी तोड़कर फेंक दे, क्योंकि अब उसका पति ज्यादा दिन जीने वाला नहीं है। इसके बाद शनिवार की शाम करीब आठ बजे शाहरुख अंसारी अपने दोस्त विकास और कोयला के साथ बाइक से घर आया और शाहरुख के बारे में पूछताछ की. उस वक्त शाहरुख गांव से तीन किलोमीटर दूर किसी काम के सिलसिले में गया हुआ था.
रात में घायल की हुई मौत
तीनों आरोपी वहां पहुंचे और शाहरुख पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मुख्तार को इलाज के लिए सीधे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए। रात करीब 11 बजे शाहरुख की मौत हो गई। भाई ने बताया कि रिश्ते के भतीजे शाहरुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, रानगढ़ थाना प्रभारी अरविंद राय का कहना है कि स्नैचिंग के मामले में शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, लेकिन साक्ष्य के अभाव में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. मामले की जांच देवडांड थाने की पुलिस कर रही है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रविवार को नगर थाने की पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.