खूंटी
झारखंड के खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र में हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मृतक और हत्या के आरोपी दोनों ही रिश्ते में जीजा-जीजा हैं। अक्सर हत्या के पीछे कोई खास वजह होती है। जमीन विवाद हो या कोई अन्य विवाद। लेकिन झारखंड के खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र के गिंडुंग गांव में हत्या का अनोखा मामला सामने आया है. हत्या की वजह जानकर ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी सहमे हुए हैं।
दरअसल, गिंडुंग गांव निवासी गोपाल मुंडा नाम के शख्स ने अपने ही जीजा गालू मुंडा को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. साले गालू मुंडा की हत्या करने के बाद हत्या का आरोपी साला गोपाल मुंडा रात भर अपने जीजा की लाश के पास सोता रहा. सुबह जब ग्रामीणों को साला द्वारा अपने साले की हत्या की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने तत्काल साइको थाने की पुलिस को सूचना दी.
आरोपी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
हत्या की जानकारी मिलते ही साइको थाने की पुलिस गिंडुंग गांव पहुंची और हत्या के आरोपी साला गोपाल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गोपाल मुंडा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना हुआ डंडा भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने 30 वर्षीय जीजा गालू मुंडा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सपने में देखा कि जीजा कर रहा है उसकी पिटाई
पुलिस के सामने हत्याकांड के आरोपी गोपाल मुंडा ने बताया कि वह रात में अपने जीजा के पास सो रहा था. इसी बीच उसे सपना आया कि उसका जीजा गालू मुंडा उसे बेरहमी से पीट रहा है, इसी बीच वह अचानक जाग गया और उसने अपने साथ सो रहे जीजा को बेरहमी से डंडे से तब तक पीटा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.
मानसिक स्थिति है खराब
ग्रामीणों के मुताबिक हत्या के आरोपी गोपाल मुंडा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण उसका जीजा उसे घर से बाहर जाने से मना करता था। जिसकी वजह से साला गोपाल मुंडा अपने जीजा से नाराज रहता था। हालांकि गांव वाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि महज सपना देखकर साले ने अपने जीजा की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने जैसी वीभत्स घटना को कैसे अंजाम दे देगा.
सपना देखने के बाद उसके साले द्वारा अपने जीजा की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. साइको थाने की पुलिस ने हत्या के आरोपी साला गोपाल मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.