गुमला
झारखंड के गुमला जिले में रहने वाली एक लड़की को सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिए मिले एक युवक से प्यार करना बहुत महंगा पड़ गया. दरअसल फेसबुक प्रेमी ने युवती को मिलने के लिए विश्राम गृह में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसने युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी अपने फोन में कैद कर लिए। इसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार युवती को प्रताड़ित करता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
लगातार हो रहे शोषण और प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित लड़की ने गुमला शहर थाने में आरोपी आशिक जस्टिन उर्फ तंजीम मिर्धा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और दुष्कर्म के आरोपी युवक जस्टिन उर्फ तंजीम मिर्धा को गिरफ्तार करने में जुटी है.
शादी का प्रलोभन देकर बुलाया रेस्ट हाऊस
पीड़ित लड़की के मुताबिक कुछ साल पहले उसे सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर जस्टिन नाम के युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवक जस्टिन युवती को लगातार मैसेज करने लगा। धीरे-धीरे उसने लड़की को बरगलाया और लड़की से उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया। इसी बीच उसने शादी का प्रस्ताव रखते हुए लड़की को मिलने के लिए गुमला शहर के एक विश्राम गृह में बुलाया। फेसबुक के प्रेमी के प्यार में फंसी युवती उसके झांसे में आ गई और वह उससे मिलने रेस्ट हाउस चली गई।
जहां युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल से युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिया. इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार युवती से दुष्कर्म करने लगा। लगातार प्रताड़ना और शोषण से पीड़ित लड़की आखिरकार गुमला शहर थाने पहुंची और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. फिलहाल रेप का आरोपी आशिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.