Jharkhand: कोल्हान के जंगल में मिला 6 किलो का IED बम, नक्सलियों की साजिश हुई विफल


पश्चिम सिंहभूम

कोल्हान के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को 6 किलो बारूदी सुरंग बरामद की गई. ये बारूदी सुरंगें (प्रेशर आईईडी) सुरक्षा बल पी. सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु से इचागोड़ा जाने वाली कच्ची सड़क से बरामद किया गया.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी  

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रविवार को चाईबासा पुलिस के साथ सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता और सीआरपीएफ की 60 बटालियन के जवान संयुक्त अभियान चला रहे थे, तभी छह केजी बारूदी सुरंग बरामद हुई. बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट। एसपी ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी।

11 जनवरी से चल रहा है नक्सल विरोधी अभियान 

एक करोड़ के इनामी मिसिर बसेरा समेत अन्य नक्सलियों की तलाश कोल्हान के जंगल में मिसिर बसेरा व एक करोड़ के इनामी अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है. कोल्हान में इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोचू, चमन, कांडे, अजय महतो, सगेन अंगारिया, अश्विन के सक्रिय होने के बाद 11 जनवरी से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

नक्सलियों ने जगह-जगह काटे हैं पेड़ 

नक्सलियों ने जंगलमहल के इलाकों में जगह-जगह बारूदी सुरंग लगा रखी है, साथ ही ग्रामीणों द्वारा एक गांव से दूसरे गांव जाने और जंगलमहल से बाहर जाने के लिए बनाई गई कच्ची सड़क में भी कई जगह पेड़ काट दिए गए हैं. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर ग्रामीण जब नए रास्ते से आते हैं तो नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी का शिकार हो रहे हैं. नक्सलियों की रणनीति से ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है।