गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में एक दिवसीय जय भारत सत्याग्रह संपन्न हुआ। सत्याग्रह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इफ्तेखार हैदर ने की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के गोपालगंज जिला के प्रभारी गुंजन पटेल मौजूद थे। वहीं, मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी गुंजन पटेल ने कहा कि देश में संविधान खतरे में है, लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। विपक्ष की आवाज दबाने लिए ईडी, आईटी, सीबीआई का सरकारी मशीनरी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। देश की मुख्य समस्या से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक विद्वेष फैलायी जा रही है।
एम .एल .सी. के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया गया है, जिसे जनता कभी माफ नही करेगी। सत्याग्रह में भाग लेने और अपनी बात रखने वालों में वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ सिंह ,सेवादल के पूर्व अध्यक्ष इजहारूल हक, हथुआ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी मोहन लाल सिंह, लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी राम कुमार मांझी ,मजदूरनेता ताहिर हुसैन ,दलित नेता एवम पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र राम, प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर कुंवर, देवेंद्र पांडे, रेयाज अहमद, जटा शंकर सिंह, सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रविशंकर चौबे, दिनेश मांझी, जुल्फिकार अली भुट्टो, सिकंदर अली, जाकिर हुसैन, अब्दुल कलाम, समीर आलम, जय प्रकाश सिंह, शकील अख्तर, साहब हैदर अली आदि शामिल थे