गिरिडीह
21 अप्रैल की शाम बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित पर्यटक स्थल खंडोली घूमने आए हेरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी के दंपति से बदमाशों ने मारपीट, छीना-झपटी और बदसलूकी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला खंडोली में घूमते समय पानी लाने के लिए कुछ दूर निकली थी. इस दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और अभद्र व्यवहार करने लगे।
महिला की आवाज सुनकर पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद बदमाश रुपये व मोबाइल छीन ले गए। जिसके बाद पीड़ित दंपती ने घटना की जानकारी बेंगाबाद थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस टीम घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।