Giridih: जिला पंजीयन कार्यालय में बने शेड में विद्युतीकरण कार्य का डीसी ने किया शुभारंभ, बिना बिजली के हो रही थी काफी परेशानी



गिरिडीह 

शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला पंजीयन कार्यालय में बने शेड में विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया. उद्घाटन के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नुकांत, उपाध्यक्ष बालगोविंद साहू, एनडीसी डॉ. सुदेश कुमार, जिला अवर निबंधक सहदेव मेहरा आदि उपस्थित थे.

इस दौरान उपायुक्त व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पंजीयन कार्यालय के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया. जिसके बाद शेड में विधिवत पूजन व नारियल फोड़ कर विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि उन्हें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव से जानकारी मिली कि निबंधन कार्यालय में बने शेड में बिजली नहीं होने के कारण अधिवक्ता व विलेख लेखक को तपती धूप व गर्मी में काम करना पड़ रहा हैं. जिसे देखते हुए तत्काल अवर निबंधन से बात कर शेड में बिजली व पंखे की व्यवस्था करायी गयी.


उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही यहां एआरओ फिल्टर भी लगाया जाएगा और शौचालय को भी चालू कर दिया जाएगा। इस सराहनीय कार्य के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि इस गर्मी में सेठ के अधीन काम करने में अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब वे अपना दैनिक कार्य आराम से करेंगे. बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत ने कहां इसकी जानकारी उपायुक्त को दी तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेड में पंखे व बिजली की व्यवस्था की, जिसका उद्घाटन उन्होंने आज किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने में सभी अधिवक्ता साथियों का योगदान रहा।

मौके पर अविन्द प्रसाद प्रकाश यादव बालेश्वर पंडित अधिवक्ता सुनिल कुमार भूषण, ज्योतिष कुमार सिन्हा, शीलधर प्रसाद, बासुदेव साहु, किशोर कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद थे।