Giridih: शहर के सभी बंद पड़े वाटर एटीएम की होगी मरम्मती : उपायुक्त



गिरिडीह

शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे वाटर एटीएम से लोगों को एक बार फिर शुद्ध पेयजल मिलेगा। शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सभी वाटर एटीएम का निरीक्षण कर इसे जल्द से जल्द बनाया जाएगा.

उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में 8 वाट का एटीएम चालू है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी वाटर एटीएम की मरम्मत की जाएगी। ताकि इस चिलचिलाती धूप व गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। मालूम हो कि तीन से चार साल पहले शहरी क्षेत्र के अंबेडकर चौक, बड़ा चौक, मकटपुर चौक समेत कुल 8 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए गए थे.

इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को एक रुपये दो रुपये में एक से दो लीटर शुद्ध पानी मिल सके. वाटर एटीएम से कुछ दिनों तक तो लोगों को फायदा हुआ, लेकिन वाटर एटीएम खराब होने के बाद यह शोभा की वस्तु बन गया। इस बार उपायुक्त ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए इस मामले को संज्ञान में लिया है और अब वाटर एटीएम के जरिए लोगों को फिर से शुद्ध पानी मिलेगा.