गिरिडीह
भीषण गर्मी के बीच जारी गर्म हवाओं को देखते हुए झारखंड सरकार के सचिव के रवि कुमार ने नोटिस जारी कर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जारी निर्देश के अनुसार बुधवार से केजी से पांचवी कक्षा का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक व छठी कक्षा से उपर के कक्षा के लिए सुबह 7 बजे से 12 तक का समय निर्धारित किया गया है। इस क्रम में प्राथना सभा या खेलकूद या अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर भी तत्काल रोक लगा दिया गया है। सिर्फ मध्याहन भोजन जारी रहेगा।