गावां, गिरिडीह
गावां रेंज कार्यालय में प्रतिनियुक्त वनरक्षी छोटू दास द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर सरकारी काम मे बाधा डालने और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गयाा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वनरक्षी छोटू दास अपनी ड्यूटी के दौरान पसनौर पंचायत के बलथरवा जंगल की ओर भ्रमण पर गए हुए थे। इसी दौरान वन संपदा को क्षति पहुंचा रहे बलथरवा निवासी बैजनाथ बेसरा, मोहन बेसरा और भैरो बेसरा को रोकने का प्रयास किया। जिस पर उपरोक्त लोगों ने वनरक्षी पर हमला कर दिया। मारपीट में वनरक्षी को गंभीर चोटें आई है।
इस मामले में वनरक्षी के आवेदन पर गावां थाना में सरकारी काम मे बाधा डालने और न ड्यूटी वनरक्षी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।