Dhanbad: परिजनों ने ठुकराया तो गायब हुआ प्रेमी युगल, फंदे से लटका मिला शव; 2 मई को प्रेमी की शादी थी


धनबाद

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के असनबनी-2 पंचायत के खिलकनाली गांव के पिछले हिस्से में स्थित कंदरा मौजा के जंगल में गुरुवार की शाम प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी मथुरा रजवार की दो मई को ही शादी होने वाली थी। प्रेमिका की उम्र महज 16 साल थी। जब दोनों को साथ रहने के लिए कानूनी और सामाजिक सहमति नहीं मिली तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया।

प्रेमी बालिग था जबकि प्रेमिका नाबालिग थी 

24 वर्षीय प्रेमी मथुरा रजवार सुंदर रजवार का पुत्र था जबकि नाबालिग प्रेमिका मीतू प्रकाश गोस्वामी की पुत्री थी। मथुरा की शादी टुंडी के शिव मंदिर ओझाडीह में होनी थी। मथुरा ने बुधवार को अपने गांव में शादी के कार्ड भी बांटे थे। 30 अप्रैल को हल्दी लगाने की तैयारी चल रही थी। 3 मई को खिलकानाली गांव में भोज था। दोनों के घर पास-पास हैं। दोनों में करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों में हो गया था विवाद 

दोनों के परिवार वालों में इसको लेकर विवाद हुआ था। दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में उनकी मां को पता था। इसी बात को लेकर कुछ महीने पहले दोनों की मांओं में विवाद हो गया था। एक बार जब लड़की की मां मायके गई हुई थी तो लड़का उसके घर में घुस गया। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच मारपीट की बात भी सामने आ रही है। एक माह पहले भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। मीतू के पापा ऑटो चलाते हैं जबकि मथुरा के पापा और मथुरा खुद मेहनत मजदूरी करते थे।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया 

पुलिस को दोनों के जंगल में फांसी लगाने की खबर मिली। इसी बीच शाम 4.30 बजे गोविंदपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को दोनों के शव पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली. यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। मुखिया गयासुद्दीन अंसारी समेत काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने पेड़ से लटके दोनों के शवों को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। शुक्रवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतका मथुरा तीन भाइयों में मझली थी जबकि मीतू चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। वह चार बहनों के बाद सबसे छोटा भाई है। पुलिस ने युवक और युवती दोनों के पास से मोबाइल बरामद किया है।

आधी रात को प्रेमी युगल घर से निकला 

बुधवार की आधी रात के बाद प्रेमी युगल अपने-अपने घर से निकल गए थे। बेटी के लापता होने के बाद प्रकाश गोस्वामी ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ तड़के 3 बजे से बेटी की तलाश शुरू की. उसने अपनी बेटी को धनबाद स्टेशन, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, राजगंज, निरसा आदि जगहों पर कार में ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद शाम करीब चार बजे प्रकाश गोस्वामी गोविंदपुर थाने पहुंचे और अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी दी. सुंदर रजवार ने अपने पुत्र मथुरा के लापता होने की सूचना गोविंदपुर थाने को भी दी। 

गोविंदपुर के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि उसने आत्महत्या की है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें भी सामने आ चुकी हैं। शवों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।