देवरी, गिरीडीह
रिपोर्ट : रंजित कुमार
देवरी प्रखंड के कोसोगोंदोदिघी गांव में कुंवे के बगल लिप्ट्स पेड़ रहने के कारण ग्रामीण दूषित जल पीने के लिए मजबूर है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पांच घरों के लिए एक चापाकल भी है लेकिन कई दिनों से खराब है वहीं कुंवे के बगल में कई लिप्ट्स के पेड़ है। जिससे गिरने वाली पत्तियां सभी कुंवे में चली जाती है, जिस कारण कुंवे का पानी काफी गंदा रहता है। वहीं पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर की दूरी स्थित चापाकल से लाना पड़ता है। वहीं गांव के कई प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने पेड़ हटाने को लेकर कई बार बैठक भी किया लेकिन पेड़ नही हटाया जा सका है। ग्रामीणों ने चापाकल ठीक करवाने या लिप्ट्स का पेड़ कटवाने का मांग किया है।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व मुखिया संभु शर्मा, पंसस प्रतिनिधि रंजीत कुमार , सदानंद पांडेय उर्फ चमटु पांडेय, राधेश्याम साव, ललित यादव, सहदेव यादव, गंगाधर राय, चरण राणा, नंदकिशोर सिंह, सहित के लोग उपस्थित थे।