गुरुग्राम
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसा खौफनाक मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी पति को मानेसर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।
21 अप्रैल को मानेसर के कुकडोला गांव में खेत में बने एक कमरे में एक महिला का अधजला धड़ मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के दोनों हाथ, दोनों पैर और गर्दन का ऊपरी हिस्सा धड़ से गायब था। पुलिस को शुरू से ही शक था कि महिला की हत्या कहीं और की गई है।
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने गुरुवार को कहा कि आरोपी पति जितेंद्र (34) से पूछताछ की जा रही है और अधिक जानकारी शुक्रवार को साझा की जाएगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जितेंद्र गांधी नगर का रहने वाला है और मानेसर इलाके में किराए पर रहता था.
कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह द्वारा लीज पर लिए गए खेत के दो कमरों में से एक से महिला का शव मिला है. पुलिस के अनुसार उमेद सिंह ने पचगांव चौक से कसान गांव जाने वाली सड़क के किनारे आठ एकड़ जमीन लीज पर ली थी.
उमेद सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, “मेरे पड़ोसी ने मुझे फोन किया और बताया कि उसने मेरे खेत के एक कमरे से कुछ धुआं निकलते देखा है. जब मैं खेत में पहुंचा तो कमरे में अधजला धड़ मिला और इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि धड़ एक 30 वर्षीय महिला का है। रविवार को बुधवार की शाम खेरकीदौला इलाके से महिला के दोनों कटे हाथ और सिर मिला.
उमेद सिंह की शिकायत पर मानेसर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को छिपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।