मुंबई
भोजपुरी अभिनेत्री सुमन कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिनेत्री पर आरोप है कि वह मॉडल्स को देह व्यापार के धंधे में धकेल रही थी. बता दें कि पुलिस ने इससे पहले भी एक अभिनेत्री को ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक अभिनेत्री को देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, अब एक और अभिनेत्री को ऐसे ही गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
3 लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद
24 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. उन पर मॉडल्स को देह व्यापार में धकेलने का आरोप है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने तीन लड़कियों को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी सूचना के आधार पर की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक होटल में छापेमारी की. पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं फिल्मों में अपना भविष्य बनाने के मकसद से मुंबई आई थीं. उन्हें यहां पैसों की जरूरत थी। उन्हें देह व्यापार में धकेला गया। मालूम हो कि पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल मामले का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कर चुकी है हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम
एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी', 'लैला मजनू' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। उन्होंने भोजपुरी के अलावा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।